Home » वैलेंटाइन वीक स्पेशल: इश्क के इजहार के लिए आपके काम आएंगी ये बेहतरीन शायरियां
Breaking देश राज्यों से विदेश

वैलेंटाइन वीक स्पेशल: इश्क के इजहार के लिए आपके काम आएंगी ये बेहतरीन शायरियां

वैलेंटाइन वीक की आहट ने एक बार फिर से प्रेम की मिठास को हवा में घोल दिया है. यह समय होता है जब हर दिल अपने खास के लिए कुछ अनकहे जज्बातों को शब्दों में पिरोने की ख्वाहिश रखता है. लेकिन, जब बात आती है दिल की गहराइयों से उमड़ते प्यार को व्यक्त करने की, तो अक्सर शब्द कम पड़ जाते हैं. ऐसे में, शायरी एक ऐसा माध्यम बन जाती है जो न सिर्फ आपके अनकहे जज्बातों को आवाज देती है, बल्कि उन्हें एक खूबसूरत एहसास में भी बदल देती है. तो आइए, इस वैलेंटाइन वीक को और भी खास बनाते हैं, अपने दिल की बात को इन खूबसूरत शायरियों के साथ अपने प्यार के सामने रखते हैं. यकीन मानिए, आपके इजहार का यह तरीका न सिर्फ आपके प्यार को अभिभूत कर देगा, बल्कि आपके रिश्ते में एक नई गहराई और मिठास भी भर देगा. तो चलिए, इस वेलेंटाइन वीक को अपने अनूठे इश्क के इज़हार के साथ यादगार बनाएं.

 रोशनी की तरह तू अंधेरे में आई,
लगा जैसे हर ख्वाब हकीकत में आई.
वैलेंटाइन डे पर तुझसे ये कहना है,
तेरे बिना मेरी हर सुबह अधूरी रही.

दिल की हर ख्वाहिश तुमसे है,
मेरे प्यार की आखिरी मंजिल तुमसे है.
इस वैलेंटाइन पे करता हूं इजहार,
मेरे जीवन का सच्चा प्यार सिर्फ तुमसे है.

तेरी मोहब्बत में इस कदर खो गए हैं,
जैसे तेरा इश्क ही हमारी दुनिया हो गयी है.
वैलेंटाइन वीक में तेरे साथ चलने का वादा है,
तेरे हर दर्द को अपना बनाने का इरादा है.

हमने देखा है तुझे ख्वाबों में,
और प्यार तुझसे किया है खयालों में.
इस वैलेंटाइन पे तुझे हकीकत में बताना है,
तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही मेरी जन्नत है. 

चांद की चांदनी बनकर तू आया करे,
रात की रानाई में तू समाया करे.
इस वैलेंटाइन पर कहना चाहूं,
तू हर दिन मेरे साथ यूं ही छाया करे. 

बहारों का तू एक ख्वाब है,
मेरे दिल का तू जवाब है.
वैलेंटाइन के इस मौसम में,
तेरा साथ ही मेरे इश्क का हिसाब है. 

तेरी मोहब्बत में खो जाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों में सो जाने को जी चाहता है.
वैलेंटाइन वीक के इस प्यारे सफर पर,
तेरे साथ हर पल को जीने का दिल करता है. 

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!