Home » राष्ट्रभक्ति के दो मूल तत्त्व ,राष्ट्र और राष्ट्रवासी: प्रदेश प्रवक्ता सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राष्ट्रभक्ति के दो मूल तत्त्व ,राष्ट्र और राष्ट्रवासी: प्रदेश प्रवक्ता सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता सह अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री (प्रभारी झारखंड राज्य) ने प्रांत तथा राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा है कि मानव संसाधन विकास समिति लॉयर एस एन पटेल जी के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में कार्य कर रही है,तथा मैं व्यक्तिगत रूप से ये मानता हूं कि राष्ट्र तथा राष्ट्रवासी दोनों ही एक राष्ट्रभक्ति के दो मूल तत्त्व हैं, दोनों के कल्याण के लिए जो कार्य करे वही राष्ट्र भक्त है।केवल राष्ट्र की बात करने वाले राष्ट्र भक्त कभी नहीं हो सकते यदि उनके आचरण में राष्ट्र वासियों के लिए सम्मान न हो,तथा ऐसे कोरे राष्ट्र भक्त आज कल बहुत तेजी से उभर रहे हैं ,जिन्हे जनता को पूरी समझ और एकता का परिचय देते हुए नकारना चाहिए।क्षेत्रवाद,जातिवाद आदि से बड़ा मुद्दा राष्ट्र का विकास होना चाहिए, यदि राष्ट्र वासी प्रसन्न ,संपन्न होंगे तो राष्ट्र की ख्याति स्वतः ही विश्व विख्यात हो जाती है,श्री सिंह के ये भी अपील की कि बच्चों की अच्छी परवरिश हेतु जनसंख्या नियंत्रण को ध्यान देते हुए,बच्चो में संस्कार देना ,राष्ट्र भक्ति ,शौर्य की भावना बचपन से ही बच्चों में घर से दी जानी चाहिए तथा अपने पूर्वजों के शौर्य इतिहास का भी ज्ञान दिया जाना चाहिए।हिंदू ,मुस्लिम,सिख,ईसाई,विभिन्न पंथ,समुदाय के वीर योद्धा जो राष्ट्र के लिए वीरगति को प्राप्त हुए,तथा राष्ट्र रक्षा के लिए सेना,पुलिस,मेडिकल विभाग,अन्य आवश्यक शासकीय,अर्ध शासकीय,निजी संस्थाओं,समाज सेवी संस्थाओं में कार्यरत हैं उनका सदैव सम्मान है और आभार भी श्री सिंह ने व्यक्त किया है तथा सभी राष्ट्र वासी आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के साथ रहें , सम्मान करें साथ ही एक दूसरे की छोटी मोटी सहायता करने की अपील श्री सिंह ने राष्ट्र हित में सभी राष्ट्र वासियों से की है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!