Home » अनलॉक 4.0 में खुलेंगे सिनेमाघर ! रहेंगी ये शर्तें…
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

अनलॉक 4.0 में खुलेंगे सिनेमाघर ! रहेंगी ये शर्तें…

नई दिल्ली। देशभर में अनलॉक 4.0 के तहत जल्द ही सिनेमाघरों के खुलने की खबर है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार अनलॉक के विभिन्न चरणों में रेस्टोरेंट, माल्स, जिम्स और योग केंद्रों को अनुमति दे चुकी है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सिनेमाघर बंद पडऩे से फिल्म जगत को भारी नुकसान पहुंचा है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अगस्त के अंत मे अनलॉक 3.0 खत्म होने के मद्देनजर केंद्र सरकार से सिनेमाघरों को भी हरी झंडी मिलने वाली है। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन जैसी शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दिए जाने की संभावना है। सीटों के बीच दूरी, सीटिंग कैपासिटी आदि को लेकर सरकार जल्द ही गाइडलाइंस जारी करने वाली है। कोरोना के मद्देनजर सिनेमाघरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रखने का निर्देश दिया जा सकता है। 3डी फिल्मों के लिए पहले से चश्मे का इस्तेमाल किया जाता रहा है और अब पूरी फिल्म खत्म होने तक दर्शकों के लिए मास्क पहने रहने की शर्त भी रहेगी। सिनेमाघरों के प्रबंधनों के लिए हर शो के बाद सिनेमा हाल के प्रांगण को पूरी तरह से सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि अनलॉक के तहत जिम्स और योग केंद्रों के खुलने का हवाला देते हुए कई सिनेमाघरों के प्रबंधन केंद्र सरकार से सिनेमाघरों को भी खोलने के लिए अनुमति मांग चुके हैं। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार कांटेक्टलेस टिकेटिंग, रेगुलर सैनिटाइजेशन के साथ सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए तैयार है। सरकार के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक जल्द ही इस संबंध में जरूरी गाइडलाइंस जारी होने की संभावना है। हालांकि मल्टिप्लेक्सों में मौजूद सिनेमाघरों पर रोक जारी रखनी चाहिए या नहीं, इसको लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है। (एजेंसी)

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 3 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!