Home » आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर अवैध वसूली… रिश्वत नही देने पर फिटनेस फेल करने तक कि दे रहे धमकी…
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़

आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर अवैध वसूली… रिश्वत नही देने पर फिटनेस फेल करने तक कि दे रहे धमकी…

रायपुर। आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर लगातार मनमानी अवैध वसूली ठेका कंपनी के द्वारा की जा रही है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जुलाई में इस अवैध वसूली के ख़िलाफ़ आरटीओ में शिकायत करते हुये विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने बिना फिजिकल फिटनेस दी हुई गाड़ियों को मोटी रकम देकर फर्जी तरीके से फिटनेस परमिट दिया जा रहा था, उसे भी रंगे हाथो पकड़ावाया। आरटीओ में प्रत्येक गाड़ी के फिटनेस के लिए ठेका कंपनी द्वारा 1500 रुपये अवैध रूप से लिया जा रहा है। यदि किसी को अगर गाड़ी का फिटनेस पास करवाना है तो उसे प्रत्येक गाड़ी का 1500 रुपये चार्ज अलग से देना पड़ रहा है। नही देने पर फिटनेस फेल करने की धमकी तक दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई गाड़िया ऐसी है जो आरटीओ में गई ही नही है, लेकिन फिर भी दूसरी गाड़ियों का नंबर प्लेट लगाकर उन गाड़ियों का फिटनेस परमिट 20-30 हज़ार रुपये लेकर फर्जी तरीके से बनाया जा रहा हैं। ठेका कंपनी के द्वारा सारे नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुये चोरी किये गये चेचिस पंच गाड़ियों की भी फिटनेस बनाई जा रही है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा रंगे हाथ पकड़वाने के बावजूद भी इस पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
परिवहन, एवं आरटीओ कमिश्नर एस. प्रकाश, आरटीओ असिस्टेंट कमिश्नर डी. रविशंकर और आरटीओ आशीष देवांगन ने कहा, ठेका कंपनी को शोकॉज नोटिस दे रहे है।

Advertisement

Advertisement