Home » पति की मौत के बाद भी महिला ने नहीं छोड़ा अपना ससुराल, वजह जान रोने लगेंगे आप
Breaking देश राज्यों से

पति की मौत के बाद भी महिला ने नहीं छोड़ा अपना ससुराल, वजह जान रोने लगेंगे आप

जीवनसाथी को खोना सबसे गहरा और जिंदगी बदलने वाला एक्सपीरियंस हो सकता है, जो शख्स की जिंदगी के हर पहलू पर इफेक्ट डालता है. इससे उबरने का सफर लंबा होता है. हाल ही में, इशू नाम की एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद अपने ससुराल वालों के साथ रहने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. उसके दिल से किए गए कबूलनामे ने कई लोगों को इफेक्ट किया है और महिला की जिंदगी ने लोगों के दिल को अंदर तक छू लिया है. वायरल वीडियो की शुरुआत सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल से होती है, “अपने पति की मौत के बाद आप अपने ससुराल वालों के साथ क्यों रहती हो,” आगे ईशू को अपने ससुराल वालों के साथ फर्श पर बैठे हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, ईशू अपने बच्चों और अपने परिवार के साथ अपने दैनिक जीवन के पल शेयर करती है. जहां उसे अपने बड़ों और सास ससुर के साथ एक शानदार बॉन्ड को शेयर करते हुए दिखाया गया है, पति की मौत के बाद दादा-दादी ईशू के बच्चों से और ज्यादा प्यार करने लगे हैं, वो उनके साथ खेलते हैं, उनकी देखभाल करते हैं और मां और बच्चों के साथ पूरे प्यार और सम्मान से पेश आते हैं. बिना किसी शब्द के, ईशू का अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ता इतना अच्छा था कि वह उनके साथ खुशी से रह सकती थी. अपने एक्सपीरियंस को लिखते हुए, उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “मेरे पति की मौत के बाद सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल था, अब कहां रहोगी? जब मैंने सवाल पूछने वालो को कहा कि “ससुराल वालों के साथ” तो सभी की आंखें घूम गईं.. क्योंकि हमारे समाज में यह स्पष्ट नहीं है. आप अपने ससुराल वालों से तभी तक जुड़ी रहती हैं जब तक आपके पति वहां हैं. लेकिन शुक्र है कि मेरे मामले में ऐसा नहीं हुआ, और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. वीडियो को theyogish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा…मेरी भाभी भी हमारे साथ रहती है, भाई की मौत के बाद हमने उनकी शादी एक अच्छे इंसान से करा दी है. एक और यूजर ने लिखा…आप बेहद खुशकिस्मत हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आप और आपका परिवार अनमोल है. एबीपी लाइव

Advertisement

Advertisement