Home » तेज रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां… सड़क हादसों में 22 वर्षीय छात्रा समेत तीन की जान गई…
देश महाराष्ट्र

तेज रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां… सड़क हादसों में 22 वर्षीय छात्रा समेत तीन की जान गई…

नागपुर में गुरुवार और शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा और दो बाउंसर शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना गुरुवार शाम जरीपटका इलाके में हुई, जहां ट्यूशन से लौट रही आंचल टेकचंद राहंगडाले (22) की साइकिल को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में आंचल गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया. जरीपटका पुलिस ने धारा 279 (लापरवाह ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरी घटना शुक्रवार तड़के 2:47 बजे यशोधरा नगर में हुई. बाइक सवार लॉरेंस समन (32) और शंकर पंधारी गुडाधे (36) की बाइक सड़क किनारे रखे सीमेंट पाइप से टकरा गई. दोनों ‘बाउंसर’ के रूप में काम करते थे और ऑटोमोटिव स्क्वायर की ओर जा रहे थे. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जरीपटका पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से या लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

Advertisement