
तिल्दा नेवरा। तिल्दा के समीपस्थ ग्राम कुंदरू में दो मार्च से चल रहे भागवत कथा का शनिवार को पांचवां दिन कथा से मंत्र मुग्ध व संगीत से झूमने नहीं रोक सके लोग। कथा वाचक के रूप में ग्राम के ही पं. लिलाधर तिवारी ने व्रत उपवास के महत्व को बताते हुए। कहा कि यदि भिमसेनी एकादशी के दिन व्रत-उपवास, पुजन किया जाय तो। इस दिन एनेक पुजन दिनो से भी ज्यादा पुण्य व फल प्रांत होता है। वही यदि व्रत रखे तो निर्जला रखे। तथा किसी से क्रोध, विवाद, व तिरस्कार न करे। यदि कोई अतिथि या याचक आये तो उनका हर संभव आवभगत व सम्मान करना चाहिए। कथा के बीच बीच मे बडे ही सुमधुर गीत संगीत व भजनो से दर्शक झुमने लगे। ज्ञात हो कि यह श्रीमदभागवत कथा का आयोजन श्री रनबौर कुंजधाम मंदिर समिति एवं ग्रामीणों के सौजन्य से आयोजित होरहा है। जो कि मंगलवार 9 मार्च को संपन्न होगा।













