रायपुर। छत्त्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव संबंधी छत्तीसगढ़ राज्य न्यूज पोर्टल पर प्रसारित खबर का जोरदार असर हुआ है। असर ऐसा हुआ है कि खबर प्रसारण के कुछ घंटों के बाद ही समाज के चुनाव अधिकारी द्वारा चुनावी नियमावली जारी किया गया है। इस नियमावली में जो प्रमुख बात है वह यह है कि अब प्रत्याशीगण मतदान केन्द्र ेमें अपने एजेंट बैठा सकेंगे, जबकि पूर्व में इस तरह का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। चुनाव नियमावली में प्रमुख रुप से कहा गया है कि मतदान अवधि में एक समय अभ्यर्थी या उनके एक-एक अभिकर्ता ही उपस्थित रह सकते हैं। आपको बता दें कि केन्द्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशीगणों ने मतदान केन्द्र में अपने एजेंट की उपस्थिति को लेकर मांग की थी। साथ ही मतपत्रों को लेकर भी सवाल उठाये गये थे। बहरहाल समाज द्वारा चुनावी नियमावली जारी कर दिये गये। चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त जारी चुनावी नियमावली चुनाव से संबंधित नियमों को दर्शाया गया है।















