रायपुर। समाज के प्रत्येक व्यक्तियों को सुख शांति समृद्धि की आस रहती है। वर्तमान भौतिकवादी युग में धन की अति आवश्यकता होती है, ऐसा धन जो सर्व समाज के उपयोग के लिए हो और वह धन होता है। शासन का बजट समाज के विकास के शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन के साधन रोजगार व्यवसाय की व्यवस्था करती है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा करीब एक लाख करोड़ रुपए की बजट का प्रावधान किया जाता है जो कि प्रत्येक व्यक्ति के लाभ पहुंचाने के लिए होता है। शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं होने से बहुत सारे हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। सालिक राम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हैं जिनको शासन की योजना बनाने उनको स्वीकृत करवाने तथा क्रियान्वयन का 36 साल का अनुभव है। अपने इन अनुभवों का लाभ समाज को देना चाहते हैं, इसीलिए वे केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में सामाजिक लोगों के बीच पहुंच रहे है जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पहली बार एक राज्य के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी केंद्रीय अध्यक्ष के लिए चुनावी समर में है। आपको बता दें कि केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी सालिक राम वर्मा का 36 का साल का प्रशासनिक अनुभव है। वे पूर्व महाप्रबंधक बीज निगम, पूर्व कुलसचिव इंदिरा गांधी कृषि विवि, सेवा निवृत्त संचालक (प्रशि.) कृषि विभाग, कृषि प्रभारी छगमकुक्षस, अगर हम श्री वर्मा के अनुभवों की बात करें तो हम पायेंगे कि 37 वर्षों से सीधा एसडीओ कृषि से लेकर संचालक कृषि तक का कृषि, किसान कल्याण ग्रामीण सामाजिक विकास के कार्य योजना तैयार कर स्वीकृति एवं कार्यान्वयन के लिए केन्द्र सरकार के बीच समन्वयक विशेषज्ञ। सन् 2000 से अबतक 4 बार कृषि प्रभारी।

अगर हम श्री वर्मा के परिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो हम पायेंगे कि वे आजीवन नशामुक्ति अभियान एवं समाजसेवा में संलग्र रहे राज्य सरकार द्वारा लोककला के क्षेत्र में दाउ मंदराजी पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय श्री कोदूराम वर्मा धनुर्धर (भिंभौरी) के सुपुत्र है एवं उनकी पत्नी श्रीमती भारती वर्मा पूर्व महिला अध्यक्ष रायपुर महानगर रह चुकी है। सालिक वर्मा का छोटा भाई बबला वर्मा राजप्रधान धमधा राज, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति भिंभौरी, अध्यक्ष जनता उच्चतर माध्यमिक शाला भिंभौरी, बबला ब्रदर्स भिंभौरी विगत 35 वर्षों से थोक किराना, कपड़ा, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय संचालित, उनके छोटा पुत्र विवेक वर्मा विगत 15 वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र उरला रायपुर में पाटर्नरशिप में उर्मिला पालिमर्स एवं वीर प्लास्टिक इंडस्ट्री संचालित। श्री वर्मा की बड़ी बहू श्रीमती श्रद्धा वर्मा विगत 6 वर्षों से ग्राम भिंभौरी में बचपन इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल संचालित, श्री वर्मा की भाई बहू श्रीमती चेतना बबला वर्मा जनपद सदस्य भिंभौरी, खुड़मुड़ी, अकोली कोटा है। कहा जाये तो सालिक राम वर्मा का पूरा परिवार समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। इस कारण सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, नैतिक, उन्नति की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी क्षेत्रों के अनुभवी सालिकराम वर्मा केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में है।












