रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगले माह कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह अधिवेशन 24 फरवरी को होगा। अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खडग़े सहित देशभर से कांग्रेसी नेता शिकरत करेंगे। अधिवेशन के दौरान मौजूदा राजनीतिक, आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले लोकसभा चुनाव से पहले नए विचारों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस पार्टी अपनी आगे की रणनीति भी तैयार करेगी। साथ ही कई मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव में होने वाला है।
[metaslider id="184930"












